Saturday 5 November 2016

झुर्रियों से बचाव के लिए घरेलू नुस्‍खे

तनाव और अस्‍वस्‍थ खानपान के साथ अनियमित दिनचर्या के कारण झुर्रियों की समस्‍या कम उम्र में ही देखने को मिल रही है। इससे कारण महिलाओं का आकर्षण कम हो जाता है। झुर्रियों की समस्‍या से छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्‍खों का प्रयोग करें। अंडे की जर्दी का मास्‍क इसके लिए बहुत फायदेमदं है। दो आर्गेनिक अंडे का सफेद भाग लेकर इसे मिक्‍स होने तक अच्‍छी तरह हिलायें। 20 मिनट के लिए इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगायें। इसे साफ करने के लिए ठंडे पानी का प्रयोग करें और फिर चेहरे को गीले कॉटन बॉल से पोंछ लें। सप्ताह में दो बार इस उपाय को करने से झुर्रियां कम होने लगती है। नियमित रूप से सुबह चेहरे पर आर्गेनिक शहद लगायें। इसे 15-20 मिनट के लिए ड्राई होने के लिए छोड़ दें। फिर हल्‍के गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। इसके अलावा एवोकाडो और विटामिन-ई की गोलियों से भी झुर्रियों की समस्‍या को आसानी से दूर किया जा सकता है। 

No comments:

Post a Comment